Thursday, September 16, 2010

एक विचार

वियोगी होगा पहला कवी
आह से निकला होगा गान
निकलकर नैनो से चुप चाप
वोही होगी कविता अनजान

एक विचार

शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरनेवाले को तकलीफ तोह जरुर होती है
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है

Saturday, March 27, 2010

ज़िन्दगी

जिंदगियों की महफ़िल सजाई तोह मौत खफा हुई,

हमने मौत से कहा "एह मौत, ज़िन्दगी कितनी भी शौहरत की ऊँचाइयों को चूहले, पर तुझसे कहाँ जीत पाई"

Friday, March 26, 2010

आज उस कुर्सी पर कोई नहीं बैठता, शायद पुरानी हो गयी है वोह...

मुझे आज भी याद है वोह दिन जब वोह इठलाती थी एक खिले हुए फूल की तरह, चन्द रोज़ हुए थे उसे आकर,

जब भी कोई बैठता तोह बड़ी अदा से लहराहती थी वोह,

कभी कोई छेद देता तोह झूम उतठी वोह,

खिली खिली, खुश गुवार नाम था उसका...सब चाहते थे उसे....फिर भी.....
आज उस कुर्सी पर कोई नहीं बैठता, शायद पुरानी ही हो गयी है वोह...